Wednesday, March 5, 2025
spot_img
Homekhushinagarविपक्षी पार्टियों का जमानत होगा जब्त, तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी :...

विपक्षी पार्टियों का जमानत होगा जब्त, तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी : केशव

अवधनामा संवाददाता

खड्डा में चुनावी जनसभा के दौरान डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर रहे हमलावर

कुशीनगर। कुशीनगर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दूबे के समर्थन में बुधवार को खड्डा विधानसभा के धरनीपट्टी खेल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की जमानत जब्त होगी और तीसरी बार प्रचण्ड बहुमत से गरीबों, किसानों नौजवानों, महिलाओं की मोदी सरकार बनने जा रही है।

बुधवार को धरनीपट्टी चुनावी जनसभा में दोपहर 12 बजे पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का विधायक विवेकानंद पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख शशांक दूबे सहित मंचासीन नेताओं ने उन्हें फूल-मालाओं, स्मृति चिन्ह एवं बुके देकर सम्मानित किया, तत्पश्चात अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित भीड़ का अभिवादन करते हुए कहा कि विपक्षी संविधान पर खतरे का अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं, मोदी की सरकार बाबा साहेब के संविधान को आंच भी नहीं आने देगी। उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा लगाई गई इमरजेंसी की याद दिलाते हुए कांग्रेस पार्टी को संविधान के खतरे का जिम्मेदार बताया। विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाना चाहते हैं। गरीबी दूर नहीं करना चाहते हैं। महिलाओं, दलित, पिछड़ा, आदिवासियों को समाज की मुख्य धारा में नहीं लाना चाहते हैं। वह सिर्फ मोदी को हटाकर देश को लूटना चाहते हैं। 2014 में मोदी लहर, 2019 में आंधी और अब 2024 में तूफान की स्थिति है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से हाथ उठवाकर आगामी 1 जून को भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दूबे के पक्ष में भारी मतदान की अपील करते हुए विपक्षी पार्टियों की जमानत जब्त करने का आह्वान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular