अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर।जहाँ प्रदेश सरकार भूमाफिया के विरुद्ध अभियान चलाने का काम कर रही है तो वहीं भूमाफिया के भी हौसले बुलंद हैं और धार्मिक अनुष्ठान के स्थानों पर भी अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।जिसके विरोध में लगभग एक सैकडा लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर जमीन को मुक्त कराने की गुहार लगाई है।
बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम पारा के लगभग एक सैकड़ा लोगों ने एसडीएम को दिए अपने ज्ञापन में बताया कि गांव में गौचारण की जमीन है जिसमें सैकड़ों वर्षों से दीपावली के अवसर पर मौनियों द्वारा गौचारण कर मौन चराने का काम किया जाता है जो एक परम्परा बन गई है।लेकिन वर्तमान ग्राम प्रधान उमाशंकर प्रजापति इस वर्ष उक्त जमीन पर गौचारण और मौनियों की पूजा से मना कर रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि जहां उनकी बर्षो की परम्परा टूट रही है जिसके चलते लोगों में आक्रोश है और जिसके चलते गांव में कभी भी बडा उपद्रव होने की संभावना बढ रही है।इस दौरान सतीश वर्मा, आशीष वर्मा, रोहित, बाबूलाल,प्रमोद यादव, लवलेश साहू,कपिल वर्मा, ज्ञान सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह गौशाला की जमीन है जिसपर ग्राम प्रधान द्वारा पशुओं के लिए चारा फसलों की बुआई की गई है जिसका उपयोग गौशाला के पशुओं के लिए किया जाएगा।यह लोग ग्राम प्रधान से उक्त जमीन पर बोई फसल के एवज में कन्या भोज हेतु पैसा मांग रहे थे तो भोज के लिए पैसा देना या नहीं देना ग्राम प्रधान की मर्जी की बात है।बाकी विवाद जैसी कोई स्थिति नहीं है ग्रामीणों को संतुष्ट कर दिया गया है।
Also read