Thursday, March 20, 2025
spot_img
HomeMarqueeजनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध करना राष्ट्रद्रोह का कार्य: ठा.सूर्यकांत

जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध करना राष्ट्रद्रोह का कार्य: ठा.सूर्यकांत

 

Opposing Population Control Act is an act of sedition: T. Suryakant

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर(Saharanpur)। हिन्दू जागरण मंच के प्रांत सम्पर्क प्रमुख व जिला प्रभारी ठाकुर सूर्यकान्त सिंह ने कहा कि कुछ विधर्मी उ.प्र.सरकार द्वारा प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध कर रहे है, जो एक प्रकार के राष्ट्रद्रोह का कार्य है। भारत मे ऐसे तत्व देश की एकता व अखंडता के लिए चुनौती है। दारूल उलूम देवबंद के एक मौलाना ने भी इसका विरोध किया है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है
प्रांत सम्पर्क प्रमुख व जिला प्रभारी ठाकुर सूर्यकान्त सिंह आज मंच की शाकुम्भरी नगर क्षेत्र की पारसपुर में बीर सिंह के आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिन्दू जागरण मंच का गठन हिन्दू समाज मे सुरक्षा, स्वावलंबन व हिन्दू समाज को विधर्मी षडयंत्रो, समाज विरोधी शक्तियों, पाखंडियो इत्यादि से बचाने के लिए किया गया है। उन्होने कहा कि यदि हम वर्तमान परिप्रेक्ष्य मे देखे, तो कुछ विधर्मी अभी हाल मे उ.प्र.सरकार द्वारा प्रस्तावित बहुत ही पवित्र, समाजोत्थान व नागरिको की उन्नति के लिए आवश्यक ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून’ का विरोध कर रहे है जो एक प्रकार के राष्ट्रद्रोह का कार्य है। भारत मे ऐसे तत्व देश की एकता व अखंडता के लिए चुनौती है। दारूल उलूम देवबंद के एक मौलाना ने भी इसका विरोध किया है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। वास्तव मे ये लोग जनसंख्या विस्फोट व धर्मांतरण कराकर न केवल देश की कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे है अपितु हिन्दू समाज पर अन्याय का दिवास्वप्न देख रहे है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक देश मे एक भी हिन्दू जागरण मंच का एक भी कार्यकर्ता जीवित है, तब तक भारत देश विरोधी कुत्सित सोच वाले तत्वांे की खैर नही है। इस अवसर पर दीपक कश्यप को हिन्दू जागरण मंच शाकुम्भरी नगर क्षेत्र का अध्यक्ष, दीपक शर्मा को उपाध्यक्ष, अंकित सैनी को महामंत्री व अन्य कार्यकर्ताओ को भी दायित्व सौंपे गये। इस अवसर पर जिला संरक्षक महंत मदनदास रविदासी ने कहा कि आज हिन्दू समाज को सभी प्रकार के जाति, पंथ, पूजा विधि आदि मतभेद को त्याग कर एकेष्वरवाद की धारा को मानते हुए अपनी अपनी पूजा पद्धति का अनुसरण कर हिन्दूत्व की विचारधारा को आगे बढ़ाकर देश को अखंड व अक्षुष्ण रखने का संकल्प लेना होगा। इस अवसर पर कुलदीप राणा, अपनेश चौहान, बीर सिंह, अष्विनी शर्मा, रविन्द्र राणा, रजत गोयल, प्रदीप ठाकुर, दिलीप चुग, जयसिंह, विक्रम कुमार, राजपाल, धर्मपाल सैनी, उत्तम सिंह, आशीष सोनी, ऋतिक कुमार, राजेन्द्र, ऋषिपाल, यशपाल, रामनाथ, आशु सैनी, श्रीपाल सैनी आदि उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular