CM नीतीश का विरोध करते-करते बिहारियों का विरोध करने लगा है विपक्ष

0
96

पटना: (Patna) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी  (Jitan Ram Manjhi ) इन दिनों सूबे के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ) पर लगातार हमला बोल रहे हैं. मांझी तेजस्वी (Majhi Stunning)  की ओर से सरकार पर किये जा रहे हर वार पर पलटवार कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार (Saturday )को फिर एक बार उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा है और उन्हें बिहार का ‘राहुल गांधी’  (‘Rahul Gandhi’ ) करार दिया है|  पूर्व सीएम ने शनिवार (Saturday )को अपने एक आधिकारिक ट्वीट में कहा, ” जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (PM Narendra Modi) जी का विरोध करते-करते विपक्षी पार्टियाँ देश का विरोध करने लगी हैं. ठीक उसी तरह बिहार में विपक्षी दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar ) जी का विरोध करते-करते बिहार (Bihar) और बिहारियों के विरोध पर उतारू हो गई है. शर्मनाक. बिहार के राहुल गांधी.”( Rahul Gandhi.”)

जिस तरह से आदरणीय प्रधानमंत्री. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi जी का विरोध करते-करते विपक्षी पार्टियाँ देश का विरोध करने लगी है,ठीक उसी तरह बिहार में विपक्षी दल माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (NitishKumar ) जी का विरोध करते-करते बिहार और बिहारियों के विरोध पर उतारू हो गई है।

बता दें कि इससे पहले मांझी ने रूपेश हत्याकांड के खुलासे को लेकर तेजस्वी (Tejaswi) द्वारा उठाए गए सवालों पर भी उन्हें घेरा था. मांझी (Manjhi)  ने तेजस्वी (Tejaswi) को फटकार लगाते हुए ट्वीट कर लिखा था कि बजट पर अर्थशास्त्री, ट्रैक्टर रैली ( Economist, Tractor Rally) पर किसान, बार्डर पर गोली चलने पर सेना विशेषज्ञ, रूपेश मामले का खुलासा होने पर जाँच अधिकारी बन जाते हो, ऐ नौंवी फेल विपक्ष आप एतना ज्ञान कहां से लाते हो?

वहीं, बिहार पुलिस (Bihar Police) पर सवाल उठाने वालों को तो जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi ) ने ये तक कह दिया है कि जिन्हें बिहार पुलिस (Bihar Police) पर भरोसा नहीं है वो उनकी सुरक्षा भी लेना बंद कर दें|

गौरतलब है कि जब से पुलिस ने रूपेश (Rupesh)  हत्याकांड का खुलासा किया है तब से एक नया विवाद शुरू हो गया है| विपक्ष के नेता लगातार पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए बिहार पुलिस और सीएम नीतीश (CM Nitish) पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, इस मामले में सीबीआई (CBI)  से जांच कराने की मांग कर रहे हैं|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here