Monday, August 4, 2025
spot_img
HomeBusinessहर शेयर पर बैठे-बैठे ₹50 कमाने का मौका, लगातार ग्रोथ कर रही...

हर शेयर पर बैठे-बैठे ₹50 कमाने का मौका, लगातार ग्रोथ कर रही कंपनी, Q1 रिजल्ट भी रहे शानदार

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने डेल्हीवरी (Delhivery Share Target) के शेयर खरीदने की सलाह दी है जिसका लक्ष्य मूल्य ₹500 है। वर्तमान में ₹450 के आस-पास कारोबार कर रहा यह शेयर निवेशकों को 10% तक का रिटर्न दे सकता है। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 6% की वृद्धि हुई जो ₹22.9 अरब रहा।

अगर आप कोई अच्छा शेयर खरीदने की सोच रहे हैं तो डेल्हीवरी (Delhivery Share Target) में दांव लगाया जा सकता है। दरअसल ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Delhivery के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टार्गेट भी दिया है।

ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि इसका शेयर 500 रु तक जा सकता है, जबकि सोमवार को करीब 10 बजे Delhivery का शेयर (Delhivery Share Price) 450 रु के आस-पास है। यानी ये मौजूदा भाव से प्रति शेयर 50 रु की कमाई करा सकता है। इससे निवेशकों को 10 फीसदी रिटर्न मिल जाएगा।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में डेल्हीवरी के रेवेन्यू में 6% की वार्षिक वृद्धि दर्ज हुई। इसका रेवेन्यू ₹22.9 अरब रहा। EBITDA 53% वार्षिक वृद्धि के साथ ₹1.5 अरब रहा, जिससे EBITDA मार्जिन 6.5% बढ़ा। प्रॉफिट 53% वार्षिक वृद्धि के साथ ₹91.1 करोड़ हो गया, जिसे मार्जिन विस्तार और अनुशासित कॉस्ट मैनेजमेंट से सहारा मिला।

डेल्हीवरी डायरेक्ट और रैपिड की ग्रोथ शानदार

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि सीजनल कमजोरियों के बावजूद, डेल्हीवरी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया, जिसमें एक्सप्रेस पार्सल (+14% वार्षिक) और पीटीएल (+15% वार्षिक) में मजबूत वॉल्यूम वृद्धि और बेहतर सर्विस EBITDA मार्जिन शामिल हैं।

इसकी डेल्हीवरी डायरेक्ट और रैपिड जैसी नई सेवाएँ बढ़ रही हैं, जबकि ईकॉम एक्सप्रेस को खरीदने से नेटवर्क तालमेल बढ़ेगा और कैपिटल एक्सपेंडिचर की तीव्रता कम होगी।

क्या है फ्यूचर आउटलुक

मोतीलाल ओसवाल ने सर्विस EBITDA मार्जिन में सुधार और बेहतर आउटलुक के साथ वित्त वर्ष 26/वित्त वर्ष 27/वित्त वर्ष 28 के लिए डेल्हीवरी के EBITDA अनुमानों को 19%/12%/5% तक बढ़ाते हुए उम्मीद जताई है कि ये वित्त वर्ष 25-28ई के दौरान बिक्री/EBITDA/एपीएटी में 14%/38%/53% की सीएजीआर दर्ज करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular