उरई(जालौन)।ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों की बहादुरी से खुश होकर आज लक्ष्मीबाई तिराहे के पास स्टेशन रोड पर समाजसेवी महिलाओं ने तपती गर्मी में लोगों शरबत पिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिली और उन्होंने कहा जब कोई सैनिक अपने कार्य के लिए प्रदेश के किसी कार्यालय में जाता है तो उसका सम्मान किया जाना चाहिए और उसका काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। क्योंकि जवान देश की सीमा पर अपने देश के परिवारों के लिए सबसे आगे सीमा पर दीवार बनकर खड़ा है।जिससे हम सब सुरक्षित हैं। यह कार्यक्रम रश्मि द्विवेदी उर्फ मीनू, मंजू गुप्ता, सुमन शर्मा, ज्योति गुप्ता, लता शर्मा, संतोषी यादव अध्यापिका, रानी द्विवेदी के सहयोग से संपन्न हुआ।