आतंक को कोई जगह नहीं, देश की जनता की उम्मीदों के अनुरूप है भारतीय सेना की कार्रवाई -राजेश अग्रहरि
शांति के पक्षधर भारत को छेड़ कर पाकिस्तान ने बुरा किया
सैन्य कार्रवाई के बल पर पाकिस्तान को भारत में मिलाए सरकार
पहलगाम में आतंकी हमले की जबाबी कार्रवाई के रूप में भारतीय सेना की ओर से शुरू किए आपरेशन सिंदूर का हर जगह स्वागत हो रहा है। नई दिल्ली से वापस लौट रहे भाजपा नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष का अयोध्या एअरपोर्ट पर लोगों ने स्वागत किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कहा कि देश वासियों को अपनी सेना पर गुमान और गर्व है। आतंकवादियों ने पहलगाम में जो घटना को अंजाम दिया था उससे पूरे देश में अक्रोश था हमारी सेना ने जो कार्यवाही की इसी तरह की कार्यवाही की उम्मीद देश सेना और सरकार से कर रहा था। भाजपा नेता ने कहा कि आतंक के लिए कोई जगह नहीं है हमारी सेना ने यह बता दिया है कि जो हमें छेडेगा उसे हम छोड़ेंगे नहीं देश को अपनी सेना पर गर्व है।
भारतीय सेना की सैन्य कार्रवाई स्वागत योग्य कदम, पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करे भारत सरकार -काशी प्रसाद
अमेठी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अमेठी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक काशी प्रसाद ने कहा कि भारतीय सेना की ओर से आतंकवाद और पाकिस्तान के विरुद्ध हवाई हमला स्वागत योग्य कदम है। पाकिस्तान के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री जी को चाहिए सैन्य कार्रवाई के बल पर पाकिस्तान को भारत में मिला लें, इससे भविष्य में घुसपैठ और आतंकी हमले के खतरे दूर हो जायेंगे।
वीरांगना झलकारी बाई चेतना समिति के जिला अध्यक्ष संजय कुमार शास्त्री ने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है।हम सैन्य कार्रवाई का स्वागत करते हैं।हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान को भारत की ताकत दिखा दी है। भारत हमेशा शांति का पक्षधर रहा है। पाकिस्तान की हरकतों के कारण सरकार को भारतीय सेना को आपरेशन सिंदूर की छूट देनी पड़ी है। आतंकवाद अन्तर्राष्ट्रीय समस्या है। दुनिया को युद्ध की नहीं बुद्ध की जरूरत है। बुद्ध के शांति अहिंसा के संदेश ही मानवता का कल्याण कर सकते हैं।