Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiनियमित रहे रैन बसेरों का संचालन, पूरी की जाएं सभी व्यवस्थाएं: ...

नियमित रहे रैन बसेरों का संचालन, पूरी की जाएं सभी व्यवस्थाएं: डीएम

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। डीआरडीए गांधी सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य उपकेंद्र, जल जीवन मिशन, एमआरएफ सेंटर के निर्माण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, गौशाला निर्माण, निराश्रित गोवंशों की गौशाला के संरक्षण, आयुष्मान कार्ड, अमृत सरोवर, धान खरीद, आईजीआरएस, विशेष संचारी रोग एवं दस्तक अभियान, पंचायत भवन, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके विभाग से सम्बन्धित लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं, निर्माण कार्य के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं आच्छादन और प्रगति की समीक्षा स्वयं सम्बन्धित क्षेत्रों में भ्रमण कर करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बन गये है, उन्हें ग्राम सचिवालय के रूप में संचालित कराने सम्बन्धित कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत सचिवालय के रूप में क्रियाशील किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शीतलहर एवं ठण्ड को देखते हुए जनपद में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव एवं रैन बसेरा/सेल्टर होम नियमित संचालित रहे, जो भी आवश्यक व्यवस्थायें है, उनको पूर्ण करने हेतु सभी अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया गया। समय-समय पर रैन, बसेरो का निरीक्षण भी सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा कर लिया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन गौ आश्रय स्थलों को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए गए। ईयर टैगिंग की कार्यवाही में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने ईयर टैगिंग की ऑनलाइन फीडिंग की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की तथा सभी खण्ड पशु चिकित्साधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular