खुलेआम उपभोक्ताओं की जेबों पर डाका डाल रहे हैं : बु.वि सेना

0
70

अवधनामा संवाददाता

विद्युत चैकिंग के नाम पर किया जा रहा जनता का उत्पीडऩ
विद्युत विभाग के अधिकारियों और अभियन्ताओं की सम्पत्ति की जांच की मांग की
ललितपुर। स्थानीय कंपनी बाग में बु.वि.सेना की एक आवश्यक बैठक सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों और अभियन्ताओं द्वारा मीटर चैकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं के उत्पीडऩ पर गहरी चिन्ता और रोष व्यक्त किया गया। सेना प्रमुख ने कहा कि विद्युत विभाग के लोग किसी भी समय पहुंच कर पहले मीटर चैक कर उसमें कमियां निकालकर लाखों रुपये के जुर्माने का भय दिखाते हैं फिर मनमाने रुपये लेकर मामला सुलटा देते हैं। चैंकिंग दल के भय के कारण कई लोग अवसादग्रस्त होकर बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चैकिंग दल के लोग उपभोक्ताओं के साथ अभद्रता भी करते हैं जिससे भोलीभाली जनता पर अपना रौब गालिब कर सकें। सेना प्रमुख ने जिला प्रशासन से मांग की है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों और अभियन्ताओं की सम्पत्ति की जांच निष्पक्ष तरीके से कराये जाने की आवश्यकता है। बहुत से अभियन्ता अल्प समय की नौकरी में अवैध सम्पत्ति के मालिक बन गये हैं। बु.वि.सेना ने जिलाधिकारी से मांग की है कि विद्युत विभाग द्वारा ललितपुर की भोलीभाली जनता का उत्पीडऩ तत्काल प्रभाव से रोका जाये। अन्यथा की स्थिति में बु.वि.सेना उग्र आन्दोलन छेडऩे को बाध्य हो जायेगी। बैठक में जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुन्देला, कदीर खां, मुन्ना त्यागी, प्रदीप, नन्दराम कुशवाहा, पुष्पेन्द्र शर्मा, हनुमत, विनोद साहू, बृजेन्द्र पारासर, अमित जैन, कामता शर्मा आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here