अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने सोमवार को भीषण ठंडी में विश्वविद्यालय द्वारा अंगीकृत गांव तथा अनाथ आश्रम में कम्बल एवं वस्त्र वितरण किए।
प्रबंधन अध्ययन विद्या शाखा की तरफ से वृद्धजनों एवं अनाथ बालकों के कल्याण हेतु कम्बल एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम प्रबंधन अध्ययन विद्या शाखा द्वारा गोद लिए गए गांव मातादीन का पूरा में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह, प्रबंधन अध्ययन विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर ओमजी गुप्ता तथा डॉ सुनीता गुप्ता द्वारा वृद्ध जनों को कम्बल एवम मिष्ठान आदि वितरित किया गया। इसके उपरांत कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने शांतिपुरम में खुला आश्रय गृह अनाथाश्रम के बच्चों को कम्बल, वस्त्र व मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन विद्या शाखा द्वारा किया गया यह कार्य स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर और कोई सेवा नहीं है। उन्होंने अनाथ आश्रम में बच्चों के साथ कुछ वक्त बिताया।
इस अवसर पर डॉ ज्ञान प्रकाश यादव, डॉ देवेश त्रिपाठी, डॉ गौरव संकल्प, डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव, डॉ राजनरायन पांडेय, व प्रतिनिधि राजकुमार यादव, इंदुभूषण पांडेय, शोध छात्र अनिल कुमार, शौम्या, श्वेता आदि उपस्थित रहे।