शुआट्स में ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन

0
73

 

अवधनामा संवाददाता

 प्रयागराज। शुआट्स में ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता अभिन्न श्याम गुप्ता थे। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि को एथलेटिक कमेटी के अध्यक्ष डॉ. सी जे वेस्ली द्वारा स्मृति चिन्ह और पौधा गमला देकर सम्मानित किया गया। अभिन्न श्याम गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों से टूर्नामेंट के दौरान खेल भावना बनाए रखने और आपसी सद्भाव के साथ खेलने की अपील की है। उन्होंने खिलाड़ियों को उच्च दृष्टिकोण और सकारात्मक खेल खेलने के लिए प्रेरित किया।
उद्घाटन समारोह में डॉ. सी जे वेस्ली, कोर कमेटी सदस्य डॉ. देवराज बडगू सहित शारीरिक शिक्षा विभाग के स्टाफ एवं छात्र-छात्रायें मौजूद थे। बैडमिंटन कोच तनवीर अहमद ने टूर्नामेंट का संयोजन किया। इस अवसर पर अजय कुमार, आशीष मैसी, डॉ दीप्ति जोशी, अचिंत टेरेंस आदि भी उपस्थित थे।
उद्घाटन मैच अभिन्न श्याम गुप्ता के बेटे शिवेश गुप्ता और सत्यम गौर के बीच खेला गया। यह मैच शिवेश गुप्ता ने जीता। पुरुष युगल वर्ग में दूसरा मैच अभिन्न श्याम गुप्ता, डा. सी जे वेस्ले बनाम सम्मित तोमर, वीरेंद्र यादव के बीच खेला गया। बैडमिंटन स्टार अभिन श्याम गुप्ता को प्रत्यक्ष खेलते देखने के लिए लड़कों और लड़कियों में जबरदस्त उत्साह था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here