Wimbledon 2022: पहली बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ओंस जेब्युर, जानें इनके बारे में

0
137
  • विंबलडन 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचकर ट्यूनेशिया की खिलाड़ी ओंस जेब्युर ने मचा दी सनसनी

नई दिल्ली। बहुत कम ऐसा होता है कि राफेल नडाल, सिमोना हालेप और जोकोविक के बीच कोई नाम अलग से सुर्खियां बटोर लें। लेकिन विंबलडन 2022 में इस बार ऐसा ही हुआ है जब ट्यूनेशिया की खिलाड़ी ओंस जेब्युर रातों-रात लोकप्रिय हो गईं। दरअसल वह विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं और ऐसा करने वाली वह अरब देश की पहली खिलाड़ी बन गईं हैं।

3 साल की उम्र से टेनिस को अपना सब कुछ मानने वाली जेब्युर फिलहाल इशाम जेलाली के नेतृत्व में ट्रेनिंग ले रही हैं। वर्तमान में ट्यूनेशिया की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी जेब्युर का जन्म 28 अगस्त 1994 को ट्यूनेशिया के एक छोटे से शहर में हुआ था। 3 साल की उम्र में उनकी मां समायरा ने उन्हें हाथ में टेनिस पकड़ा दिया। जिस क्लब में वह प्रैक्टिस किया करती थीं वहां टेनिस कोर्ट नहीं था लेकिन तमाम बाधाओं को पार करते हुए जेब्युर आगे बढ़ीं।

वह पहली बार सुर्खियों में 2011 में आईं जब उन्होंने फ्रेंच ओपन जूनियर का खिताब अपने नाम किया। 2021 में बर्मिंघम में उन्होंने अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता और लाइम-लाइट में आ गईं। उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

उनकी बड़ी उपलब्धियों पर नजर डालें तो 2020 में वो आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल , 2020, 2021 में फ्रेंच ओपन के चौथे राउंड और 2019, 2020 और 2021 में यूएस ओपन के तीसरे राउंड तक का सफर तय किया था।

मंगलवार देर रात तक खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में जेब्युर ने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए मैरी बोजकोवा को 3-6, 6-1, 6-1 हराकर पहली बार विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उनके लिए यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि वो इस मुकाम तक पहुंचने वाली ट्यूनेशिया की पहली खिलाड़ी हैं।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here