हम स्वच्छ रहेंगे तभी एक स्वच्छ समाज का भी निर्माण करेंगे: जानकीराम

0
21

मसौली बाराबंकी। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौक़े पर ब्लाक मुख्यालय एव पंचायत भवन बड़ागांव मे ब्लाक प्रमुख रईस आलम एव खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी मे मनाया गया। पंचायत भवन बड़ागांव मे जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की मौजूदगी मे होने वाले पंचायती राज दिवस कार्यक्रम को लेकर बीते दो दिनों से तैयारियां चल रही थी लेकिन जिलाधिकारी के न आने पर ब्लाक प्रमुख एव खंड विकास अधिकारी ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पंचायती राज व्यवस्था के महत्वों की जानकारी देते हुए कहा कि इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र को जन जन तक पहुंचाना है। खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि 24 अप्रैल 1993 को सविधान संशोधन के जरिये पंचायती राज संस्थाओ को सवैधानिक दर्जा मिला इसके बाद देश मे त्रिस्त्रीय पंचायत प्रणाली लागू हुई। खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं स्वच्छ्ता, पेयजल, वृद्धा पेंशन, आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम ने ग्रामीणों से अपने जीवन में स्वच्छता को आत्मसात करने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि हम स्वच्छ रहेंगे तभी एक स्वच्छ समाज का भी निर्माण करेंगे। संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को स्वच्छता और स्वच्छ सुजल गांव की परिकल्पना को साकार करने के लिए लोगों को शपथ दिलाया तथा लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता हमारे जीवन के लिए आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है। यदि यह दोनों हमारे जीवन शैली में सही ढंग से क्रियान्वित होते रहेंगे तो हम स्वच्छ स्वस्थ एवं निरोगित रहेंगे। कार्यक्रम मे प्रधानमत्री आवास, किसान सम्मान निधि, फैमिली आई डी, आयुष्मान कार्ड, के प्रमाण पत्रों का वितरण किया तथा लाइब्रेरी मे पढ़ रहे बच्चो से संवाद किया। इस मौक़े पर सीडीपीओ उपेंद्र कुमार उपाध्याय, ग्राम प्रधान नूर फातिमा, पंचायत सचिव जैसराम, कंसल्टिंग इंजिनियर प्रदीप कुमार, सचिव उत्तम वर्मा, बीना मौर्य, सुधाकर सिंह, प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद सहित भारी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here