भाजपा सरकार ही करेगी आजमगढ़ नगर का विकास – दीनू

0
264

अवधनामा संवाददाता

सीएम की महत्वपूर्ण विशाल जनसभा को सफल बनाने की अपील

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल दीनू ने मंगलवार को जालंधरी, मड़या व बाज बहादुर मुहल्लों में जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने नगरवासियों से अपील किया कि 3 मई 2023 को 10 बजे एसकेपी इंटर कालेज परिसर में आयोजित विशाल जनसभा को मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी संबोधित करेंगे। भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावें और 11 मई को कमल के फूल के निशान पर मुहर लगाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का काम करें।
डोर टू डोर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल दीनू ने कहाकि निकाय चुनाव नगर के विकास का चुनाव होता है। बहुत से प्रत्याशी झांसा देकर, झूठे वादा करेंगे लेकिन निकायों का असल विकास भाजपा सरकार ही करेगी इसलिए किसी भी गलतफहमियां में न पड़ें। मोदी जी और योगी जी की सरकार ने सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास को तरदीह दी है। निशुल्क राशन, पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड, सुंमगला योजना, पात्रों को पेंशन आदि योजनाओं को साकार किया है। आजमगढ़ को स्मार्ट नगर भी बनाने का काम भी भाजपा सरकार ही करेगी। बरगलाने वाले लोगों को दूर से ही पहचान लें और ऐसे लोगों का स्वागत कमल का फूल से करें। पूरे नगर को मोदी योगी मय करके विकास के प्रतीक कमल के फूल पर अपनी मुहर लगाने काम करें। उन्होंने सोशल मीडिया से भी एक अपील किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की आयोजित विशाल जनसभा में भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावे। इस मौके पर भारी संख्या में भाजपाजन, नगरवासी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here