एक स्वस्थ महिला ही अपने परिवार का कल्याण कर सकती है:डॉक्टर मंजूषा पांडेय

0
261

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आरोही एक उड़ान संस्था द्वारा महिलाओं के कल्याण एवम स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अयोध्या रेलवे स्टेशन पर एक स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया गया। कैंप में स्वास्थ परीक्षण शहर की ख्याति प्राप्त महिला चिकित्सक डॉक्टर मंजूषा पांडेय द्वारा किया गया। डॉक्टर मंजूषा पाण्डेय ने अपने संबोधन में महिलाओं को अपने स्वास्थ्य और अपने कल्याण के प्रति जागरूक होने का मंत्र दिया उन्होंने कहा की एक स्वस्थ महिला ही अपने परिवार का कल्याण कर सकती है। डॉक्टर मंजूषा पांडेय का स्वागत पार्षद श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव ने पटका पहनाकर किया। संस्था की अध्यक्षता एवम स्वास्थ परीक्षण कैंप की आयोजक श्रीमती पल्लवी वर्मा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन राजीव रंजन ने किया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव सुनील अवस्थी,सचिव दिनेश श्रीवास्तव ,प्रतीक भज्जा,संजीव वर्मा ,कौशल किशोर ,अमिता सिंह ,लीना श्रीवास्तव, रीता वर्मा,रिंकी रंजन,सुभाषिनी अवस्थी, आराध्या वर्मा आरोही वर्मा भी मौजूद थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here