अवधनामा संवाददाता
लखनऊ: यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त भारत की प्रतिष्ठित प्राइवेट युनिवर्सिटी पारूल युनिवर्सिटी ने अपने ऑनलाईन एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश की अंतिम दिनांक 31 अगस्त 2023 की घोषणा कर दी है। वे उम्मीदवार जो इस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाईट के ज़रिए दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देते हुए पारूल युनिवर्सिटी ने दो वर्षीय ऑनलाईन एमबीए प्रोग्राम की शुरूआत की, जिसे आसानी से वर्चुअल प्लेटफॉर्म के ज़रिए किया जा सकता हैं यह प्रोग्राम छात्रों को बिज़नेस शिक्षा एवं मैनेजमेन्ट में प्रशिक्षण देता है। इसका सोच-समझ कर डिज़ाइन किया गया पाठ्यक्रम बेहद प्रत्यास्थ और सुविधाजनक है, जो नेटवर्किंग से जुड़े हर पहलु पर रोशनी डालता है।
दो साल की अवधि में चार सेमेस्टर में पूरा होने वाला यह ऑनलाईन एमबीए प्रोग्राम छात्रों को दूसरे वर्ष में स्पेशलाइज़ेशन चुनने का मौका देता है। पारूल युनिवर्सिटी में 20 स्पेशलाइज़ेशन की व्यापक रेंज उपलब्ध है, ऐसे में छात्र अपनी पसंद और उद्योग जगत की ज़रूरत के अनुसार अपना प्रोग्राम चुन सकते हैं।
इस स्पेशलाइज़ेशन में एग्र्रीकल्चर मैनेजमेन्ट से लेकर बैंकिंग एवं फाइनैंशियल सर्विसेज़, डिजिटल मार्केटिंग एवं सेल्स मैनेजमेन्ट, एंटरेप्रेन्योरशिप एवं इनोवेशन डेवलपमेन्ट, फेमिली-मैनेज्ड बिज़नेस, हेल्थकेयर मैनेजमेन्ट, इंटरनेशनल ट्रेड एण्ड बिज़नेस, लॉजिस्टिक्स एण्ड सप्लाई चेन मैनेजमेन्ट, फार्मास्युटिकल मैनेजमेन्ट, प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट, पब्लिक पॉलिसी, रीटेल मैनेजमेन्ट, टूरिज़्म एवं इवेंट मैनेजमेन्ट, ऑपरेशन मैनेजमेन्ट, फोरेन्सिक अकाउन्टिंग एवं कॉर्पोरेट फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन, बिज़नेस एनालिटिक्स इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, ह्ययुमन रिसोर्स मैनेजमेन्ट, फाइनैंस मैनेजमेन्ट और मार्केटिंग मैनेजमेन्ट तक सभी प्रोग्राम शामिल हैं।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ कुंजल सिन्हा, डायरेक्टर, सेंटर फॉर कन्टीन्युइंग एजुकेशन एण्ड ऑनलाईन लर्निंग, पारूल युनिवर्सिटी ने कहा, ‘‘पारूल युनिवर्सिटी में ऑनलाईन एमबीए प्रोग्राम बिज़नेस मैनेजमेन्ट
की समृद्ध परम्पराओं को आगे बढ़ाने की पुष्टि करता है। यह प्रोग्राम छात्रों को आज के प्रतिस्पर्धी दौर में ज़रूरी जानकारी पाने, कनेक्शन बनाने और बिज़नेस मैनेजमेन्ट से जुड़े हर पहलु को सीखने का अवसर देता है।’
डिग्री के दायरे से बाहर जाकर पारूल युनिवर्सिटी छात्रों को कई अन्य फायदे प्रदान करती है, और उनकी लर्निंग की यात्रा को बेहतरीन बना देती है। संस्थान पांच विशेष कोर डोमेन्स में कॉम्प्लीमेंटरी सर्टिफिकेशन कोर्सेज़ लेकर आता है, इसके अलावा छात्र ऑनलाईन एमबीए प्रोग्राम के साथ-साथ डिजिटल एवं सोशल मीडिया मार्केटिंग या इंडस्ट्रियल रिलेशन्स एण्ड पर्सनल मैनेजमेन्ट में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा भी कर सकते हैं, साथ ही 30 फीसदी छात्रवृत्ति का लाभ भी उठा सकते हैं।
प्लेसमेन्ट और करियर के अवसरों के साथ, पारूल युनिवर्सिटी अपने पोस्टग्रेजुएट ऑनलाईन एमबीए प्रोग्राम के लिए प्लेसमेन्ट में 100 फीसदी सहायता प्रदान करती है। 2500 से अधिक रिक्रुटिंग एंटरप्राइज़ेज़ के व्यापक नेटवर्क के साथ युनिवर्सिटी ने उत्कृष्ट टै्रक रिकॉर्ड बनाया है।
पारूल युनिवर्सिटी ऑनलाईन डिग्री के लिए प्रतिष्ठित एवं भरोसेमंद विकल्प भी लेकर आती है। इसे यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है और यह एनएएसी ए प्लस प्लस प्रत्यायित है। साथ ही छात्रों की शिक्षा को किफायती बनाने के लिए छात्रवृत्ति के अवसर प्रदान करती है। ऑनलाईन एमबीए प्रोग्राम में थ्योरी, मेंटरशिप, करियर में सपोर्ट, व्यवहारिक शिक्षा शामिल हैं ओर साथ ही उद्यमिता कौशल पर भी विशष ध्यान दिया जाता है।
पारूल युनिवर्सिटी ऑनलाईन एमबीए प्रोग्राम के लिए छात्रों का पसंदीदा गंतव्य बन चुकी है। अपनी प्रतिष्ठा के साथ युनिवर्सिटी सुनिश्चित करती है कि इसके ऑनलाईन प्रोग्राम उम्मीदावरों को आज के पेशेवर दौर में पूरी तरह से सक्षम बनाएं।
युनिवर्सिटी छात्रों की शिक्षा को किफ़ायती बनाने के लिए छात्रवृत्ति भी उपलब्ध कराती है। इनके प्रोग्राम में मेंटरशिप, करियर के लिए मार्गदर्शन, व्यवहारिक लर्निंग और उद्यमिता कौशल के विकास पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है। आज के दौर में ऑनलाईन शिक्षा की बढ़ती मांग को देखते हुए पारूल युनिवर्सिटी छात्रों हर ज़रूरी ज्ञान, दक्षता एवं कनेक्शन उपलब्ध कराकर उन्हें प्रशिक्षण के उत्कृष्ट अवसर प्रदान करती है और उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करती है।