अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। राकेट लर्निंग संस्था द्वारा ऐड टेक के माध्यम से बुनियादी शिक्षा अभियान मे शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार लाने के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव द्वितीय से किया गया तथा ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्रों एव अभिभावकों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राकेट लर्निंग के प्रोग्राम मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी खेल-खेल में और मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से ज्ञान लेंगे। रोजाना 20 मिनट की गतिविधियां होंगी। व्हाट्सएप के माध्यम से होम वर्क के रूप में इन गतिविधियों का काम बच्चों को भेजा जाएगा। जिसमें अभिभावक भी हिस्सा लेंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले अभिभावकों और विद्यार्थियों को हर सप्ताह पुरस्कार भी दिया जाएगा। प्रोग्राम मैनेजर पंकज वर्मा ने बताया कि गणित के अंकों की पहचान कराने के लिए दाल या चावल के दानों से संख्या बनाना और उन्हें गिनने जैसी गतिविधियां शामिल हैं। वहीं स्मॉल एंड बिग की पहचान के लिए छोटे से बड़े गोले में कूदना, जितना नंबर ऑडियो में बोला जाए, उतनी बार ताली बजाना या कूदने जैसी गतिविधियां भी होंगी। हर सप्ताह गतिविधियों से विद्यार्थी जो कुछ सीखेंगे उस पर आधारित प्रश्नोत्तरी भी होगी। गलत उत्तर देने वालों को वीडियो के माध्यम से समझाया जाएगा। पीटीएम गतिविधि करने वाले बच्चे और उनके पैरेंट्स को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने प्रशस्ती पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाअधियापिका असफी किदवाई, सीमा वर्मा, सुनीता वर्मा, मोहित कुमार सहित आदि अभिभावक मौजूद रहे।04