व्यापारियों की कमर तोड़ रहा आनलाइन व्यापारः अग्रवाल

0
85
  • लॉकडाउन के दौरान दर्ज मुकदमे वापस न लेने पर व्यापािरयों ने रोष जताया
    हरिओम सिंघल उद्योग व्यापार प्रतिनिधमंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त

    फ़िरोज़ ख़ान

देवबंद । (Devband) उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। किसी भी कीमत पर उनका उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शनिवार की रात्रि रेलवे रोड पर आयोजित कार्यक्रम में लोकेश अग्रवाल ने कहा कि सरकारी स्तर पर मेल्टीनेशनल कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए उन्हें आमंत्रण भेजे जाए रहे हैं। जबकि देश की रीढ़ कहे जाने वाले व्यापारियों को पीछे धकेला जा रहा है। आनलाइन व्यापार ने व्यापारियों की कमर को तोड़कर रख दिया है, जिसकी वजह से व्यापारियों का व्यापार करना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों के खिलाफ जो मुकदमे दर्ज हुए थे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें खत्म करने के लिए घोषणा की है। लेकिन अभी तक किसी भी व्यापारी का मुकदमा वापस नहीं लिया गया। नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि आज देश में व्यापारियों की बहुत बड़ी संख्या है, लेकिन एकजुट न होने की वजह से उन्हें समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कभी मिलावट के नाम पर उनके चालान काटे जा रहे हैं तो कभी जीएसटी के नाम पर उनका उत्पीड़न हो रहा है। कहा कि सभी समस्याओं के निदान के लिए व्यापारियों का एकजुट होना जरुरी है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा एड. व नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग और राकेश सिंघल ने भी विचार रखते हुए हर स्तर पर व्यापारियों की मद्द किए जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में लोकेश अग्रवाल ने हरिओम सिंघल को प्रदेश संगठन मंत्री व नगर प्रभारी नियुक्त किया। जिनका पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं, एचडीएफसी बैंक शाखा के प्रबंधक दानिश इब्राहीम को स्थानांतरण होने पर सम्मानित कर विदाई दी गई, जबकि उनके स्थान पर आए आशीष आहूजा का स्वागत किया गया। अध्यक्षता राकेश सिंंघल व संचालन मनोज बंसल ने किया। इसमें घनश्याम गुप्ता, मनोज देव, फुरकान अंसारी, विशाल गर्ग, विकास चौधरी, मनीष गर्ग, मनमोहन गर्ग, अंकित राणा, संचिन बंसल, देवपाल राणा, कुलदीप सैनी, सरफराज मलिक आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here