बिजली की चपेट में आने से एक पशुपालक की पांच बकरियों की भी हुई मौत
महोबा । जिले में दो अलग अलग स्थानों पर बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रमीण की मौत हो गई, जबकि पांच लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए और चार बकरियों ने भी मौके पर दम तोड़ दिया। बकरियों की मौत से पशुपालक के सामने आर्थिक संकट पैदा हासे गया है। ग्राम प्रधान ने पशु चिकित्साधिकारी को फोन कर बकरियों का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की है।
थाना अजनर के महुआबांध गांव निवासी देवेंद्र विश्वकर्मा (27) पुत्र ग्यादीन विश्वकर्मा खेत जाते समय तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जैतपुर प्रतिनिधि के अनुसार मुढारी गांव निवासी गणेंश पाल बकरी पालन किए हुए है, बकरियों की सेवा के साथ उन्हे चराने भी जाता है। जंगल में बकरियां चराते समय अकाशीय बिजली की चपेट में आने से पशुपालक की चार बकरियों की मौत हो गई।
कुलपहाड़ प्रतिनिधि के अनुसार कस्बा कुलपहाड़ निवासी गिरजा दयाल (42) पुत्र कल्लू, प्रेमचन्द्र (35) पुत्र दीनदयाल, भुपेंद्र (32) पुत्र कन्हैयालाल, लल्लू कुशवाहा (25) मोहम्मद सईद (20) मेहनत मजदूरी के लिए भटेवरा रोड पर पहाड़ में पत्थर तोड़ने का काम करने गए थे, तभी लौटते समय तेज बारिश होने के कारण सभी लोग टैक्टर ट्राली के नीचे बैठ गये।
इसी बीच बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली के गिरने से सभी लोग सुलझ गये। शोरगुल सुनकर आस पास के लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार प्रमित सचान व राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार ने पीड़ितों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। और उन्हे सरकारी मदद दिलाए जाने का आशवासन दिया।