One Tree Hill के एक्टर Paul Teal का 35 साल की उम्र में निधन, मंगेतर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

0
103

सिनेमा जगत ने अपने कई कलाकारों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की वजह से छोटी सी उम्र में खो दिया। अब हॉलीवुड से भी ऐसी ही एक दुखद खबर आ रही है। वन ट्री हिल के अभिनेता एक्टर पॉल टील का 35 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मंगेतर ने एक पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

वर्ल्डवाइड फेमस ड्रामा सीरीज ‘वन ट्री हिल’ (One tree hill) में जोश एवरी (Josh Avery) के किरदार में नजर आए पॉल टील(Paul Teal) का निधन हो गया है। एक्टर की उम्र 35 साल थी और वो लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। 

टील की मृत्यु की पुष्टि एसटीडब्ल्यू टैलेंट एजेंसी में उनके प्रतिनिधियों ने की। एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, “उनकी असाधारण प्रतिभा और दयालु भावना ने उन सभी के दिलों को छू लिया, जिन्हें उन्हें जानने का सौभाग्य मिला था। उन्होंने लिखा,”वह अपने पीछे जो शून्य छोड़ गए हैं, उसे गहराई से महसूस किया जाएगा।” 

पॉल की मंगेतर ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

पॉल टील की मंगेतर एमिलिया टोरेलो ने इंस्टाग्राम पर पॉल को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा,”पॉल, आप मेरे जीवनसाथी थे, मेरे होने वाले पति, मेरी चट्टान और मेरा भविष्य। आपने मेरे फेफड़ों को हंसी से, मेरे पेट को तितलियों से और मेरा हृदय को प्रेम से भर दिया। तुम्हें उस लड़ाई से बहुत जल्द बुला लिया गया जिसके लिए तुम बहादुरी से लड़ रहे थे।

एमिलिया ने आगे लिखा, “वैसे तो तुम्हारे जाने से मेरे जीवन का एक हिस्सा खत्म हो तुका है। लेकिन अब जीवन में उत्साह ढूंढ़ने के लिए मैं वैसे ही लडूंगी जैसे तुम हर एक दिन जीने के लिए लड़ रहे थे। मैं बहुत ही भाग्याशाली हूं कि मुझे तुम्हें अपना कहना का मौका मिला। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करती रहूंगी।”

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here