अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक मुकेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक मुस्त समाधान कैम्प आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीण बैंक के बकायादारो को निम्न राशि में अपना बकाया जमा करने का अवसर प्रदान किया गया। जिसका लाभ सैकडों खाताधारकों को मिला। दुर्घटना बीमा का भुगतान प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक शाखा जखौरा में कल्याण सिंह पुत्र अनरथ सिंह निवासी नौहारकलां को राशि 6,20,000 रुपये तथा प्रथमा यू.पी. ग्रामीण शाखा स्टेशन रोड में देशपथ पुत्र राजधर निवासी गनगौरा को 2 लाख रुपये की राशि फ्यूचर जनरली इण्डिया इन्सोरेन्स कम्पनी के द्वारा प्रदान की गयी। इस दौरान वरिष्ठ प्रबन्धक आलोक कुमार द्विवेदी, मुख्य प्रबन्धक युसुफ खान, वरिष्ठ प्रबन्धक आशीष ग्याली, नितिन कुमार चौरसिया, पल्लवी जिजोतिया, अभिषेक यादव, लोकेश मीना, ऋषिकेश मीना, अनंत कुमार वंशल, आकाश कुमार, उमेश पटेल, सुशील पाटीदार, अमित कुमार मौर्या, आशीष शाण्डेल, प्रभात कुमार एवं प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक जिला ललितपुर के समस्त प्रबन्धकों के अलावा फ्यूचर जनरली इण्डिया इन्सोरेन्स कम्पनी के मार्केटिंग मैनेजर नीरज तिवारी उपस्थित रहे।