पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछतांछ
महोबा । थाना कबरई क्षेत्र में एक कुआं पूजन दौरान फायरिंग करने को लेकर हुई छीना झपटी के चलते लाइसेंसी रिवाल्वर से अचानक गोली चल जाने से पास खड़े एक युवक की गाेली लगने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है। वहीं मृतक के पिता ने बेटे के दोस्तों पर जानबूझ कर गोली मारे जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना कबरई के पहरा मोड़ पर वीरेंद्र वर्मा के घर कुआं पूजन कार्यक्रम चल रहा था। वहीं पर मौजूद ओमप्रकाश द्विवेदी की लाइसेंसी रिवॉल्वर उनके पुत्र जीतेंद्र के पास थी। नंदकिशोर और कुछ अन्य लोगों ने फायरिंग करने के लिए जीतेंद्र से रिवॉल्वर छीनने का प्रयास किया और इसी छीना झपटी के वक्त नंदकिशोर कुशवाहा से अचानक गोली चल गई और गोली पास खड़े इस्लाम ;25) को लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक खन्ना थाना क्षेत्र के ग्योड़ी इलाही पुरवा का रहने वाला था, वह वर्तमान में कबरई कस्बे में रह रहा था औरवह अपने परिचित वीरेंद्र वर्मा के यहां कुएं की पूजा में शामिल होने आया था।
घटना के बाद समारोह का माहौल शोक में बदल गया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिवॉल्वर को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता सगीर का आरोप है कि इस्लाम के मित्र उसे अपने साथ कुआं पूजन में ले गए थे और वहां जान बूझकर गोली मार दी। उसने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि सभी आरोपी हिरासत में हैं और पुलिस यह जांच कर रही है कि रिवॉल्वर कार्यक्रम में कैसे लाया गया और किन परिस्थितियों में गोली चली। यह घटना हर्ष फायरिंग की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करती है।