अवधनामा संवाददाता
बबेरू/बांदा। कस्बे के नहर पटरी गायत्री नगर मोहल्ले पर आटा चक्की का प्लेक लगाते समय बगल में रखे इलेक्ट्रानिक कांटे से करंट की चपेट में आने से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जैसे ही परिजनों ने देखा तुरंत बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया है, वहीं पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को देखते हुए पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मामला बबेरू कस्बे के नहर पटरी गायत्री नगर मोहल्ले का है। जहां का रहने वाला लखनलाल कुशवाहा (40) पुत्र बालेश्वर कुशवाहा आज शुक्रवार को सुबह अपने घर पर लगी आटा चक्की का प्लेक विद्युत बोर्ड पर लगा रहा था। तभी बगल में रखे इलेक्ट्रॉनिक कांटा में करंट उतर आने के कारण लखनलाल कुशवाहा का पैर कांटा में टच होने पर करंट की चपेट पर आने से मौत हो गई, जैसे ही परिजनों ने देखा तो तुरंत बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा देखते ही परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही मृतक के भाई ने बताया की घर में आटा चक्की है, इसमें आज सुबह चक्की का प्लेक लगा रहा था, तभी बगल में रखे कांटे पर करंट था, जिससे पैर छू जाने के कारण करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक लखनलाल कुशवाहा के एक पुत्र और दो पुत्री हैं, जिसमें इस घटना को देखते हुए पत्नी रेनू पुत्र आदित्य पुत्री सीमा व श्रद्धा सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।