अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर। एक व्यक्ति नहर में नहाने गया जहां उसकी नहर में डूब कर मौत हो गई। जिसे सीएचसी मुस्करा लाया गया जहां डॉक्टरों से मृत घोषित कर दिया मुस्करा पुलिस ने शव का पंचायत नाम व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की। गौरतलब है कि ग्राम मासगाव के आलम पुत्र जगदीश खंगार उम्र करीब 38 वर्ष नहर में नहाते समय पानी में डूबने से मृत्यु हो गई है जिसे सीएचसी मुस्करा लाया गया जिसे डाक्टर द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया। इस सूचना पर थाना मुस्करा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की।