पेस्टीसाइड के नकली माल के साथ एक व्यक्ति को दबोचा

0
82

One person arrested with counterfeit goods of pesticide

अवधनामा संवाददाता

कृषि रक्षा अधिकारी शिप्रा शर्मा के नेतृत्व में टीम ने की छापेमारी

फ़िरोज़ ख़ान देवबंद (Feroz Khan Deoband)। कृषि विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए पेस्टीसाइड की दो बड़ी कंपनियों के नकली माल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। बरामद माल के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
मंगलवार को जिला कृषि रक्षा अधिकारी शिप्रा शर्मा के नेतृत्व में टीम ने सूचना के आधार पर देवबंद तहसील क्षेत्र के गांव राज्जुपुर से आल्टो कार सवार एक व्यक्ति को दबोचा है जो जनपद मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। पकड़े गए व्यक्ति के पास से से पेस्टीसाइड की दो बड़ी कंपनियों के नाम से नकली माल बरामद हुआ है। शिप्रा शर्मा ने बताया कि पकड़ी गई कार से थायोमेथाक्सोम, क्लोरेन्ट्रानिलीप्रोल, वीरटाको विनिर्माता सीजेंटा कंपनी के 140 किलो ग्राम माल तथा फटेरा विनिर्माता एफएमसी कंपनी के 28 किलो माल बरामद किया गया है। जिसके सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। साथ ही पकड़े में आए व्यक्ति को पुलिस हिरासत में दे दिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here