कामरूप (ग्रामीण) जिले के हाजो में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), असम की टीम ने अभियान आठ करोड़ रुपए मूल्य के ब्राउन शुगर समेत एक शातिर ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ में शनिवार को बताया कि बीती रात हाजो इलाके में एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण पाठक के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान प्लास्टिक के 41 साबुनदानी में छुपा कर रखे गए 533 ग्राम ब्राउन शुगर समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान मानव देव के रूप में की गई है, जो कछार जिले के लखीपुर का रहने वाला बताया गया है। जब्त किए गए ब्राउन शुगर को सिलचर से लाया गया था। वहीं एसटीएफ ने ड्रग्स की तस्करी में व्यवहार की जा रही कार (एएस-01डीबी-7121) को भी जब्त किया है। एसटीएफ इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।