कबड्डी गांवों में खेले जाने वाले पारम्परिक खेलों में एक- सांसद लल्लू सिंह

0
73

One of the traditional games played in Kabaddi villages- MP Lallu Singh

अवधनामा संवाददाता

अयोध्यां। (Ayodhya) डाभासेमर में स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी चैमि्ॅपयनशिप में इंडियन रेलवे व सर्विसेज के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित किया। क्वाटर फाईनल के मैच में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय व उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्र्राप्त किया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि कबड्डी गांवों में खेले जाने वाले पारम्परिक खेलों में एक है। प्रतिभावान खिलाड़ियों को अनूकूल अवसर प्रदान करने के लिए हम कटिबद्ध है। राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश में खेल व खिलाड़ियों में कौशल के विकास का एक पर्याय बनेगा।
इसको लेकर यहां के खेल प्रेमियों में उत्साह है। कोविड-19 के कारण आयोजन को काफी सीमित करना पड़ा। परन्तु विषय परिस्थिति में भी यहां की आयोजन समिति व वालंटियर ने सराहनीय कार्य किया। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि कबड्डी खेल दर्शकों में हर पल रोमांच पैदा करता है। यहां के गांवो से निकला यह पारम्परिक खेल लगातार लोकप्रियता की ओर बढ़ता जा रहा है। यह खेल खिलाड़ियों के बीच टीम भावना विकसित करता है। उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि कबड्डी को लेकर यूपी के गांवों में काफी प्रतिभाएं मौजूद है। गांवो के स्कूलों यह खेल काफी प्रमुखता से खेला जाता है। खिलाड़ियों को आधुनिक चीजों से जोड़कर उन्हें सही प्लेटफार्म प्रदान करने की आवश्यकता है। यह आयोजन नये खिलाड़ियों के मनोबल को काफी सम्बल प्रदान करेगा।
प्रतियोगिता के प्री क्वाटर फाईनल में सर्विसेज ने तमिलनाडु को 56-24 से हिमांचल प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 43-23 से, महाराष्ट्र ने केरला को 37-07 से तथा उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को 43-36 से हराया। वहीं क्वाटर फाईनल के पहले मुकाबले में इंडियन रेलवे ने चंडीगढ़ को 34-30 से राजस्थान ने कर्नाटक को 68-33 से सर्विसेज ने हिमांचल प्रदेश को 43-18 से, महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को कड़े मुकाबले में 38-37 से हराया। इस अवसर पर आयोजन समिति के उपाध्यक्ष पूर्व सांसद हरिओम पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, व्यापारी नेता सुशील जायसवाल, संजय शर्मा धनंजय वर्मा, अनूप दूबे, सुरेश सिंह, इअनुराग वैश्य, दीपक पाठक, सुनील पाण्डेय, आकाश गुलानी, दीपक सिंह मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here