अवधनामा संवाददाता
बांदा। योग के माध्यम से ही छात्र अपनी भावनाओं और व्यवहार को संतुलित रख सकते है इसलिए यह आवश्यक है कि सुबह उठकर व्यक्ति को अपने दिनचर्या में नियमित योग का अभ्यास व खेलकूद की विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करना चाहिये इसी ध्येय के साथ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति, प्रो0 (डा0) नरेन्द्र प्रताप सिंह, द्वारा विश्वविद्यालय में योग के विभिन्न कार्यक्रमो को आयोजित करने हेतु प्रेरित एवं सफल क्रियान्वय करने हेतु निर्देशित किया। जिसके क्रम में विश्वविद्यालय के मेजर ध्यानचन्द र्स्पोटस स्टेडियम में एक माह का योग शिविर समग्र स्वास्थ्य के लिए योग विषयक तथा तीन दिवसीय योग व ध्यान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 10 मई से 15 जून तक किया गया।
सहायक प्राध्यापक, शारीरिक शिक्षा, डा0 अभिषेक कुमार यादव, ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की और आसन, ध्यान तथा षटकर्म के बारे में संक्षेप में अपनी बात कही डा0 यादव द्वारा एक माह तक चलने वाले कार्यक्रम में नियमित रूप से योग प्रोटोकॉल के आधार पर ऊष्मीकरण व्यायाम, योगासन, प्राणायाम तथा ध्यान के क्रियाओ को कराया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ के रुप में पधारे डॉ0 सी0बी0 सिंह, समन्वयक, हार्टफुलनेस तथा डा0 दीपक एस0 भदौरिया, द्वारा ध्यान पर प्रशिक्षण दिया। साथ ही इसके महत्व के बारे में विस्तृत रूप से बताया। समापन समारोह के अवसर पर पधारे योगाचार्य डॉ0 गंगाषरण त्रिपाठी, महर्षि परमहंस योग केन्द्र के द्वारा अष्टांग योग के बारे में अपनी बात कही और षटकर्म के जलनेती व सूतनेती की विधि के बारे में बताया जिसका प्रदर्शन विश्वविद्यालय के कृषि प्रसार विभाग के शोध छात्र श्री सोमदत्त त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कुलसचिव, प्रो0 एस. के सिंह ने कहा कि योग हमारी प्राचीनतम जीवन पद्धति है योग से हमारा तन मन स्वस्थ रहता है, शारीरिक समस्याओं का भी निदान करता है। अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, प्रो0 जी.एस. पवार ने कहा कि हर किसी को अपनी भागती-दौड़ती जिंदगी में से कुछ पल निकालकर योगाभ्यास जरूर करना चाहिए। अधिष्ठाता उद्यान महाविद्यालय, प्रो0 एस.वी. द्विवेदी ने योग को अपनाने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि योग व्यक्ति के व्यक्तित्व में ऊर्जा एवं आत्मविश्वास का संचार करता है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो0 अजय कुमार सिंह ने छात्र व छात्राओं को अनुशासित जीवन जीने तथा योग कों अपनाने की बात कही। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण और विभिन्न महाविद्यालय के लगभग 100 छात्र/छात्राओ ने प्रतिभाग किया। अधिष्ठाता वानिकी महाविद्यालय, प्रो0 संजीव कुमार प्रो0 धर्मेन्द्र कुमार, डा0 एस. के. सिंह, डा0 विवेक सिंह, डॉ0 अरुण कुमार , डा0 देव कुमार, डा0 धीरेन्द्र कुमार सिंह, डा0 अर्जुन वर्मा, डा0 योगेश,छात्र व छात्राएं आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मंच संचालन डा0 देव कुमार, सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डा0 अभिषेक कुमार यादव,, सहायक प्राध्यापक द्वारा दिया गया।