अवधनामा संवाददाता
सूरतगंज,बाराबंकीः (Suratganj Barabanki) मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के कुरेलवा गांव के पास देर रात्रि एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार पर तीन लोग सवार थे। जो सूरतगंज सीएचसी से रामनगर की ओर जा रहे थे। हादसा इतना जबरदस्त था,की बारिश में ही कार को क्षतिग्रस्त करके सभी को बाहर निकाला गया। इस दर्दनाक हादसे में सीएचसी के एक संविदा कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
नगर कोतवाली के अभयनगर मोहल्ला निवासी सौरभ तिवारी (42वर्ष) पुत्र गोपाल कृष्ण तिवारी मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एकाउंटेंट मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार की देर शाम करीब दस बजे वह मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के एंडौरा गांव निवासी रामनिवास(45) व बरुआ निवासी राजेश(30) के साथ कार से अभयनगर घर जाने के लिए निकले थे। कि कुरेलवा गांव के निकट कार बेकाबू होकर खंदक में जा पलटी। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों ने कड़ी मसक्कत के बाद कार में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला, और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज भेजा। लेकिन इस बीच सौरभ तिवारी की मौत हो गई। जबकि राजेश को जिलास्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं रामनिवास का सीएचसी पर इलाज चल रहा है। पुलिस ने सौरभ तिवारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त कार पुलिस ने कब्जे में कर ली है। देर रात्रि तक क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार व प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह भी अस्पताल में मौजूद रहे। हादसे के बाद सूचना पर सीएचसी पहुंचे स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक का एक बेटा संस्कार व बेटी मुस्कान इन दिनों मां पूनम तिवारी के साथ आयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मसौदा निवासी सुबेदार पाण्डेय के यहां थे। सूचना के बाद सीएचसी व पोस्टमार्टम हाउस में स्वजनों के साथ अधिकारियों व कर्मचारियों का जमवाड़ा लगा रहा।
Also read