दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत तीन घायल

0
143

 

अवधनामा संवाददाता

कमासिन/बाँदा। कमासिन ओरन मार्ग पर सांडा सानी गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई तथा तीन गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर  प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने रामकरन पुत्र श्रीकेशन उम्र 30वर्ष निवासी ग्राम धुंधुई को मृत घोषित कर दिया तथा तीन को बादा रेफर कर दिया है ग्राम धुंधुई निवासी मनोज यादव उम्र 32 वर्ष पुत्र रामनरेश यादव गांव निवासी अपने साथी रामकरण उम्र 30 वर्ष पुत्र श्रीकेशन के साथ बाइक में खाद लेकर कमासिन से गांव जा रहा था और ओरन की तरफ से एक तेजगति से दो युवक बाइक से आ रहे थेऔर दोनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिससे चारों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए चारों युवक हेलमेट नहीं लगाए थे प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया है दो युवकों की अभी पहचान नहीं हुई है सीएचसी प्रभारी  डॉ०जितेंद्र सिंह ने बताया है कि रामकरण पुत्र श्रीकेशन धुंधुई की मौत हो गई है तथा तीनों की हालत गंभीर होने के कारण बांदा रेफर कर दिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here