अनियंत्रित बाईक खम्भे से टकराने से एक की मौत, दूसरा गंभीर

0
877

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

राठ हमीरपुर।मुस्करा से जवारा जुलूस देखकर घर लौट रहे युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गई। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत पर स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
महोबा जनपद के अलीपुरा गांव निवासी हरिश्चंद्र राजपूत ने बताया कि उसकी पत्नी विमला के नाम 12 बीघा जमीन है। उसके तीन पुत्र देवेंद्र, पूरन और वीरसिंह थे। बताया कि गुरुवार की शाम करीब चार बजे उसका सबसे छोटा पुत्र वीर सिंह(26) गांव के अपने साथी राजेश(25) पुत्र छक्कीलाल के साथ बाइक से मुस्करा में जवारा जुलूस देखने के लिए गए थे। रात करीब नौ बजे वापस लौटते समय पनवाड़ी मार्ग स्थित गल्ला मंडी के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गई। इस हादसे में उसके पुत्र वीर सिंह की मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठा राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया गया है। मृतक अविवाहित था। बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने हुए था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here