दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत चार घायल

0
212

अवधनामा संवाददाता

चोपन/ सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रीतनगर में रविवार की रात्रि बाईक सवार ने पैदल सड़क पार कर रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाईक सवार तीन लोगों के साथ पैदल सड़क पार कर रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया लोगों ने तत्काल चारों घायलो को चोपन सामाजिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया |प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि पटवध निवासी बाइक सवार राजू मौर्य, विकास व अनिल किसी कार्य से ओबरा गए थे उपरोक्त तीनो देर रात्रि ओबरा से चोपन होते हुए पटवध जा रहे थे जैसे ही प्रितनगर पहुचे कि अजय नामक युवक सड़क पार कर रहा था तभी उसको जोरदार टक्कर मारते हुए तिनो बाइकसवार फिसलते हुए काफी दूर तक चले गये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी साधन से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद तीन को छोड़ दिया व एक की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही दूसरी घटना में रात्रि लगभग 10.30 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेडि़या निवासी रवि शंकर अपने बाईक से चोपन से अपने घर रेडिया जा रहा था जैसे ही वह चोपन नये पुल पर पहुचा था कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सुचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here