बोलेरो व टेंपो की जोरदार टक्कर में एक की मौत कई घायल

0
67

 

One killed and many injured in a fierce collision of Bolero and Tempo

अवधनामा संवाददाता

 रुदौली अयोध्या।(Rudauli Ayodhya) राष्ट्रीय राजमार्ग के लोहिया पुल के निकट एक एंबुलेंस ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया।दुर्घटना में कोतवाली रूदौली क्षेत्र के गांव की एक महिला की मौत हो गई जबकि लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक टेंपो संख्या यूपी 42 सीटी 0 376 सवारी भरकर भेलसर की तरफ जा रहा था औऱ सवारी बैठाने के चक्कर में लोहिया पुल चौराहे के पास टेंपो को खड़ा कर दिया।इसी बीच अयोध्या की ओर से आ रही तेजरफ्तार बोलेरो एंबुलेंस बीआर 07 पीसी 12 35 ने खड़े टेंपो को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे टेंपो में सवार नैना यादव पुत्री पन्ना लाल यादव निवासी सीबार,सीमा पत्नी संतोष कुमार यादव ग्राम चितईपुर कोतवाली रुदौली,केश कुमारी पत्नी पन्नालाल शिवा थाना रौनाही,अनीता पत्नी स्व. हनुमान कटरौली थाना रौनाही,टेंपो चालक हरिद्वार यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी रौनाही को गंभीर चोट आई है।टक्कर इतनी जोरदार थी के टेंपो बगल की झाड़ी में घुस गया और उस पर बैठी सवारी तितर-बितर हो गई। वहां पर मौजूद लोग तत्काल एसपी ग्रामीण के दूरभाष पर घटना की सूचना दी सूचना के काफी देर बाद सत्ती चौरा पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र राय मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जिसमें अस्पताल ले जाते समय रास्ते में टोल प्लाजा के पास सीमा पत्नी संतोष कुमार यादव ग्राम चितईपुर पोस्ट रोजागांव कोतवाली रुदौली की मौत हो गई। जिसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।दुर्घटना ग्रस्त दोनों गाड़ियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।बोलेरो एंबुलेंस का ड्राइवर फरार हो गया।बताते हैं कि गाड़ी बिहार के दरभंगा जिला की फूलदेवी की है।जिसका बीमा भी नहीं है। टेंपो में सवार मृतिका के छोटे बच्चे को भी मामूली चोटें आई हैं।महिला के मरने की खबर से चितईपुर गांव में कोहराम मच गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here