भीषण आग से डेढ सौ बीघा गेंहू की फसल जली

0
165

One hundred bigha wheat crop burnt due to heavy fire

अवधनामा संवाददाता

संडीलाा हरदोई। (Sandila Hardoi)अज्ञात कारणों से लगी आग से डेढ सौ बीघा से अधिक गेंहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अतरौली के अन्र्तगत् ग्राम औना देवीकली में अज्ञात कारणोंवश आग लग गयी और देखते ही देखते यह आग फैल गयी। इस आग की चपेट में ग्राम निवासी राजनरायन, अशोक कुमार अवस्थी आदि समेत लगभग दो दर्जन किसानों के खेतों में तैयार खड़ी गेंहूं की फसल आग गयी। ग्रामीणों ने इस आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हुए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया तो पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन फायर बिग्रेड की गाडी समय पर नहीं पहुंची आॅैर ग्रामीणांे के सामूहिक प्रयास से इस आग पर काबू पाने का प्रयास किया जब तक इस आग पर काबू पाया गया तब तक लाखों रुपये मूल्य की गेंहूं की फसल जलकर राख हो गयी। इस अग्निकाण्ड की सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल विनयपाल ने मौके पर जाकर स्थानीय आकलन किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here