अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, लखीमपुर में “एक ग्राम पंचायत एक वीसी सखी” प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ इंडियन बैंक के मंडल प्रमुख मिथिलेश कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए मंडल प्रमुख, (इंडियन बैंक) मिथिलेश कुमार ने कहा कि बीसी सखी गांव में लोगों को बैंकिंग सुविधा प्रदान करेगी। साथ ही इसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देकर लोगों में वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूकता पैदा करना भी है। अग्रणी जिला प्रबंधक जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने बीसी सखी की महत्वता, आवश्यकता एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।ग्रामीण इलाकों के सुदूर ग्राहकों को बैंक से जोड़कर बीसी सखी राष्ट्र निर्माण में योगदान दे। नवागत अग्रणी जिला प्रबंधक बीएस राना ने बीसी सखी की ग्रामीण परिवेश में उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की आरसीटी के निदेशक एसके जयसवाल ने बताया कि यह संस्थान ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत एवं संचालित है। यहां पर आवासीय व पूर्णतया निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था है। कार्यक्रम में संस्थान के संकाय सदस्य अंकित सक्सेना एवं प्रियंका मौजूद रही