एक शाम ईश्वर के नाम कार्यक्रम में संयोग के भजनो पर झूम उठे श्रोता

0
162

 

 

अवधनामा संवाददाता

सुख-शांति के लिए करना चाहिए भगवान का भजन- नंदकिशोर
तमकुहीराज, कुशीनगर। जब तक मनुष्य पर भगवान की कृपा नहीं होती तब तक मनुष्य स्वप्नन में भी सुख-शांति नहीं पा सकता। इस लिए हर व्यक्ति को भगवान का भजन करते रहना चाहिए ताकि मनुष्य को  सुख-संपत्ति प्राप्त हो सके।
यह विचार भाजपा के पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्रा ने व्यक्त की। श्री मिश्र अपने पैतृक गांव तरयालच्छीराम मे आयोजित एक शाम ईश्वर के नाम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वरिष्ठ पत्रकार व भजन लेखक संयोग श्रीवास्तव व विरेन्द्र तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक शाम ईश्वर के नाम कार्यक्रम मे दिल्ली से पधारे गायक और कलाकारों ने भक्ति गीतों से पुरी रात शमा बाधे रखी। पूर्व विधायक ने कहा कि भजन के द्वारा व्यक्ति का मन निर्मल हो हो जाता है जो ईश्वर प्राप्ति में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि लगभग दो दशकों से पत्रकारिता कर रहे संयोग श्रीवास्तव द्वारा लिखे गए ये भजन और भजनो मे  शब्दों का चयन निसंदेह काबिलेतारीफ है। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना से हुई। इसके बाद दिल्ली से पधारे गायक प्रवीन तिवारी ने हम दिवाने हनुमान के व आवो काशी चलते हैं जहाँ शिवजी रहते है प्रस्तुत कर पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया। प्रवीन द्वारा साई बाबा पर प्रस्तुत किये “गाए गीत हम तुम्हारे वो बाबा शिरडी वाले” य गीत सुन पूरा पाण्डाल झूमने लगा। इसके बाद बिहार से आए गायक मनीष गुप्ता ने गणेश बंदना व हनुमान जी का भजन प्रस्तुत किया जिसे श्रोताओं ने तालियों की गडगडाहट के साथ खूब सराहा। इसी तरह गायक संजय ने करपूरगौरम करुणावतारं। रंजीत के  गीतों से समा बाध दिया। प्राथमिक विद्यालय तरयालच्छीराम के प्रांगण आयोजित एक शाम ईश्वर के नाम कार्यक्रम मे बाहर से आये कलाकारों व संगीतकारो का अद्भूत प्रर्दशन का हजारो लोग साक्षी बने जिन्होंने कार्यक्रम की खूब सराहना की। खास बात यह रही कि पूरे कार्यक्रम मे पत्रकार संयोग श्रीवास्तव द्वारा लिखे गये भजनो का धूम रहा। अंत मे पूर्व विधायक ने सभी गायक व कलाकरो को अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन हरिकेश कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आदित्य खरवार, तरयाहरकेश के प्रधान प्रतिनिधि आशानंद चौहान हफुआ चतुर्भुज के प्रतिनिधि चंदन ठाकुर, कोटेदार बिजय गुप्ता, पूर्व प्रधान डा सुबोध श्रीवास्तव,  राकेश श्रीवास्तव, सुधाकर श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, अरविंद शाही, संजय राय, राजा, कुंदन, रामू, प्रिंस तिवारी,रजनीश तिवारी, संचित तिवारी सहित हजारों लोग उपस्थित रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here