अवधनामा द्वारा ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कवि सम्मेलन व मुशायरा का होगा आयोजन

0
126
देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कार्यक्रम में शामिल होंगी नामचीन हस्तियां
मुख्य अतिथि अवधनामा के महाप्रबंधक और राज्यपाल द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार इरशाद सिद्दीकी होंगे
गोरखपुर। विगत वर्षों की भांति अवधनामा के तत्वावधान में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कवि सम्मेलन व मुशायरा इस बार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी दिन शनिवार को शाम 8 बजे अस्करगंज मैदान में आयोजित किया गया है। यह जानकारी कार्यक्रम आयोजक मनव्वर रिजवी एवं कन्वीनर कंचन त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए महानगर की नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि अवधनामा के महाप्रबंधक और राज्यपाल द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार इरशाद सिद्दीकी होंगे। कवि सम्मेलन व मुशायरा के माध्यम से कवियों और शायरों द्वारा कविता पाठ से देश पर मर मिटने वाले सेनानियों को नमन कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया जायेगा। रिजवी और त्रिपाठी ने कहा कि एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में कवियों और शायरों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कवयित्री चेतना पाण्डेय, मृत्युंजय उपाध्याय, महेश श्रीवास्तव, सरिता सिंह, शाकिर अली शाकिर, अब्दुल्लाह जामी, निखिल पाण्डेय एवं डा. फरीद कमर को आमंत्रित किया गया है। जबकि कार्यक्रम में उस्ताद शायर बेताब हल्लौरी एवं नौशाद हल्लौरी के जेरे निगरानी में सभी प्रोग्राम संचालित होंगे।
कार्यक्रम संयोजक मनव्वर रिजवी एवं कन्वीनर कंचन त्रिपाठी ने समस्त देश प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here