Monday, September 1, 2025
spot_img
HomeMarqueeडंपर बाइक सवार मे भिड़ंत एक की मौत दो गंभीर...

डंपर बाइक सवार मे भिड़ंत एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

जौनपुर।चंदवक थाना क्षेत्र के बजरनंगर चौकी अंतर्गत कनौरा गांव के समीप वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर चालक ने बुधवार देर शाम को दो बाइक पर सवार लोगों को रौद दिया। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना बुधवार देर शाम की है करीब आठ बजे की है। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आजमगढ़ की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित होकर दो बाइक पर सवार लोगों से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक सवार नंदलाल पुत्र रामनारायण राम निवासी गाजीपुर की मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य के लालगंज भेजा गया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया।

दुर्घटना के बाद मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान करने की कोशिश की जा रही है। डंपर चालक की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular