मजदूर के ऊपर दीवार गिरने से एक की मौत

0
61
मुंडेरवा थाना क्षेत्र के काकरोली ग्राम में तीन बजे बबुन्ने पाल के पुराने मकान को गिरा रहे मजदूरों मे से एक मजदूर के उपर अचानक दीवार गिर जाने से उसके नीचे दबजाने के कारण उसकी मौत मौके पर हो गयी। उनके साथ काम करने वाले मजदूर के सूचना पर घरवाले मौके पर पहुचकर शव को अपने घर ले गए।
लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चित्राखोर निवासी अशरफी पुत्र रामनिवास उम्र लगभग 70 वर्ष ने ककरौली निवासी बाबून्ने पाल पुत्र राम शंकर पाल के पुराने घर को गिराने के लिए 16000 में बात करके दो मजदूरों के साथ मकान को गिरा रहे थे। अचानक दीवाल गिर जाने के कारण मजदूर उसके नीचे दबने से उसकी मौत मौके पर हो गई। सूचना पाकर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और शब को अपने घर ले गए। अशरफी के तीन लड़के बुधराम सुधीराम, संकुल कुमार जिसमे सुधीराम अशर्फी के साथ मौके पर काम कर रहा था।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिवार वाले टेंपो के माध्यम से सबको अपने घर ले गए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here