अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में निवेश मित्र सिंगल विन्डो पोर्टल व ईज आफ डुईंग बिजनेस पर एक दिवसीय मण्डल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आयुक्त कार्यालय सभागार में किया गया। मण्डलायुक्त ने कार्यशाला में आये हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं उद्यमी बन्धुओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य सरकार द्वारा की गयी ईज आफ डुईंग बिजनेस पहल के बारे में जागरूकता पैदा करना है। प्रदेश सरकार की एकल विन्डो प्रणाली का बेहतर ढंग से उपयोगकर्ता इस्तेमाल कर सकें इसकी जागरूकता लाना है, इसके साथ ही इस एकल विन्डो प्रणाली के माध्यम से विभिन्न उद्यमों लगाने हेतु एनओसी/लाईसेंसिंग की प्रक्रिया सुलभ होगी उद्यमी घर बैठे ही ऑनलाइन पोर्टल के माद्यम लाइसेंस व एन0ओ0सी0 निर्गत करवा सकते है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा इस विस्तृत कार्यशाला का आयोजन इसलिए भी किया गया है कि इस पोर्टल से सम्बंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षित किया जा सकें तथा उद्यमी भाईयों को जो समस्यायें आ रही हो उनका कार्यशाला के दौरान ही निराकरण कराया जा सकें। कार्यशाला का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग तथा जीएम डीआईसी अयोध्या ने किया। कार्यशाला में अयोध्या के विभिन्न प्रमुख उद्यमियों ने भाग लिया तथा सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।