बच्चों, महिलाओं के साथ होने वाली लैंगिक हिंसा रोकथाम पर एक दिवसीय कार्यशाला

0
308

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जन साहस संस्था और पुलिस विभाग के सहयोग से पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के निर्देशन एवं सी.ओ. अभय नारायण राय की अध्यक्षता में बच्चों-एवं महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा की रोक थाम के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पुलिस लाइन सभागार में किया गया। जिसमें विशेष अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति के अध्याक्ष राजकुमार जैन उपस्थित रहे। सी.ओ. अभय नारायण ने किशोर अधिनियम के बारे में विस्ताभर से महत्पूजर्ण जानकारी दी और विधि का उल्ंीघन करने वाले बच्चों के संरक्षण के बारे में बताया कि उनके साथ गंभीरता एवं सूझबूझ से उनकी सूरक्षा को ध्याान में रखते हुये कार्य करने की जरूरत है। जन साहस संस्थां से रीना डोंगरे ने लैगिक अपराधों से सरंक्षण अधिनियम 2012 के बारे में महत्वहपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही बताया कि बच्चोंं के साथ हो रहे अपराध को रोकने के लिये सभी विभागों को एक साथ मिलकर सामंजसय कार्य करने की आवश्यकता है। संस्थाक से शिवचरन ने मेंटल हेल्थस अधिनियम के बारे में जानकारी दी। पायलजी ने सभी विभागों के साथ जन साहस संस्थाच मिलकर कर कार्य कर रही है। वहीं उन्होंने बाल मित्र थाने की बात कही, जिससे बच्चों को भय मुक्त थाना मिल सके। जिससे वह बिना डरे अपनी बात बता सकें। जन साहस जिला समवन्याक राजीव अहिरवार द्वारा जन साहस संस्था का परिचय दिया गया एवं जिले में हिंसा रोकथाम के लिये जन साहस के पीआर 3 मॉडल को बताया और ए.एच.टी.यू ललितपुर द्वारा कार्यशाला को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया साथ सभी का आभार व्याक्तथ करते हुये कार्यशला का समापन किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here