गोरखपुर । सहजनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुआवल कला में मार्ग संस्था दिल्ली के द्वारा जेंडर और घरेलू हिंसा पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम प्रधान सुखनी देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल 35 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
मार्ग संस्था पिछले पाँच वर्षों से गोरखपुर के सहजनवा ब्लॉक में पारिजात परियोजना के अंतर्गत कार्य कर रही है। इस प्रशिक्षण में सन्नो राय द्वारा संस्था के कार्यों, पारिजात परियोजना के उद्देश्यों तथा जेंडर कार्यशाला के महत्व पर विस्तृत जानकारी प्रदान की । प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं के अधिकार , घरेलू हिंसा एवं जेंडर समानता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की , जिससे महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके।
कार्यक्रम में मार्ग संस्था से अधिवक्ता शिखा मिश्रा द्वारा जेंडर और घरेलू हिंसा विषय पर विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटर अजय सोनी द्वारा किया गया। वहीं प्रोजेक्ट सहायक वीरेंद्र कुमार एवं राजेश शर्मा ने भी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में मार्ग संस्था से जुड़ी सरिता, बंदना, प्रिया, मैनाज सहित अनेक सक्रिय महिलाओं की उपस्थिति रही।