एनपीसीसीएचएच का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

0
29

ललितपुर। सीएमओ सभागार में राष्ट्रीय जल वायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मानव स्वास्थ्य पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर चर्चा हुई। सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मियों को जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न स्वास्थ्य चुनौतियों के प्रति जागरूक करना और उन्हे संदर्भ में समुदाय में जागरूकता फैलाने के लिये सक्षम बनाना हैं। नोडल अधिकारी डा.आर.एन.सोनी जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया के लिये बड़ा संकट हैं, इससे न केवल धरती के तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है, बल्कि मानव स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ रहा हैं। महामारी रोग विषेशज्ञ डा.देशराज सिंह दोहरे ने जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाले स्वास्थ्य जाखिमों की जानकारी देते हुये बताया कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिये ठोस कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता हैं। पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा.सौरभ सक्सेना ने राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि जलवायु बदलावों की गति थामने के लिये गंभीर पहल जरूरी हैं। बैठक में जिला चिकित्सालय एवं विभिन्न ब्लॉको से आये चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्टॉफ नर्स, बी.पी.एम., बी.सी.पी.एम., ए.आर.ओ. तथा सीएमओ कार्यालय के विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here