शक्ति दीदी कार्यक्रम में दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

0
181

अवधनामा संवाददाता

उत्कृष्ट कार्य करने वाली शक्ति दीदी को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
महिलाओं को संवैधानिक, मौलिक अधिकार, सुरक्षा, सम्मान, समानता व नारी स्वावलंबन
महिला हिंसा व उत्पीडऩ से सम्बन्धित प्रावधानों का दिया गया प्रशिक्षण

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के निर्देशन में शासन द्वारा प्राथमिकता के आधार पर चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत शक्ति दीदी प्रोग्राम के सफल संचालन हेतु कल्याण सिंह सभागार में प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा समस्त थानों की शक्ति दीदी (महिला बीट पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों) को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित सभी शक्ति दीदी (महिला बीट अधिकारी) को महिलाओं के उनके संवैधानिक, मौलिक अधिकार, सुरक्षा, सम्मान, समानता व नारी स्वावलंबन तथा महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा एवं उत्पीडऩ से संबंधित बचाव एवं कानून आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिला बीट पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शक्ति दीदी (महिला बीट अधिकारी) अपने अपने थाना क्षेत्र में जाकर कक्षा 6 से लेकर 08 तक के बच्चों को गुड टच-बेड टच की जानकारी प्रदान करेगें तथा बाल अधिकार, लैंगिक शोषण आदि को बारे में जानकारियां प्रदान की जायेगी। ग्राम व मोहल्लों में चौपाल लगाकर महिलाओं को विभिन्न लाभप्रद योजनाओं, हेल्पलाइन नम्बरों वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन 181, एम्बुलेंस सेवा 108, मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, ऑन लाइन साइबर फ्रॅाड हेल्प लाइन नं-1930 आदि हेल्प लाईन नम्बरों के बारे में जागरूक करेगीं। महिला बीट अधिकारी द्वारा महिला बीट क्षेत्र में भ्रमण करते हुए चौपाल का आयोजन किया जाये तथा महिलाओं को वाट्सएप्प के माध्यम से जोडऩे, विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर, महिला हेल्पडेस्क व विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने की कार्यवाही की जा रही है। मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो टीम सादे कपड़ों में तैनात पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों, स्कूल/कॉलेजों के आसपास छेडख़ानी करने वालों पर कार्यवाही करेगी। महिलाओं बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना, पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पड़ेगा अपितु स्थानीय पुलिस नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवों में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर निराकरण कराया जाये। यौन अपराध की पीड़िताओं की आवश्यकतानुसार काउन्सलिंग कराई जाये। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी मड़ावरा/लाइन इमरान अहमद, क्षेत्राधिकारी पाली कमलेश नारायण, प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चन्द्र, थानाध्यक्ष महिला थाना पारूल चन्देल, पुलिस मुख्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त कर आयी म.का.विद्या, म.का. पूजा एवं नई किरण की सदस्या रिटायर प्रो.डा.जनक किशोरी शर्मा, अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे। थानों पर बीट में नियुक्त महिला बीट अधि./कर्म. गण तथा पुरुष अधि./कर्म. (हल्का प्रभारी/लिंक अधिकारी) द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here