कृषक जागरूकता कार्यक्रम तथा सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत एक दिवसीय गोष्ठी का हुआ आयोजन

0
142

अवधनामा संवाददाता

ब्लाक प्रमुख लीला देवी ने कृषकों को विभागीय लाभ लेने के लिए किया प्रेरित ।

चोपन/सोनभद्र। स्थानीय विकासखंड परिसर में बुधवार को कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम तथा सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेला/ खरीफ गोष्ठी आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ और अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख लीला देवी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसके बाद नैनी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी प्रयागराज से आए कृषि वैज्ञानिक टीडी मिश्रा द्वारा फसलों के रोगों के बचाव के बारे में किसानों को जानकारी दिया गया। सहायक विकास अधिकारी कृषि पंकज यादव ने किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। खंड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल द्वारा किसानों को मोटे अनाज (अन्न ) की खेती के बारे में बताया एवं इसके सेवन से मानव स्वास्थ्य के लाभ के बारे में बताया गया। वही जनपद से आए विषय वस्तु विशेषज्ञ सुभाष चंद्र द्वारा कृषक उत्पादक संघ के लाभ के बारे में किसानों को बताया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुभव सिंह द्वारा पशुओं के रखरखाव एवं टीकाकरण कराने के लिए किसानों को सुझाव दिया गया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय सिंह द्वारा किसानों को वर्मी कंपोस्ट नाडेप के लाभ के बारे में किसानों को जानकारी दिया गया। ब्लाक प्रमुख लीला देवी द्वारा कृषकों को विभागीय लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया तथा गोष्ठी का समापन किया गया। इस मौके पर सुरेश तिवारी, राजेश, मोहन, संजय इत्यादि ग्रामीण मिशन में मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here