अधिवक्ताओं एवं लिपिकों का एक दिवसीय ई कोर्ट परियोजना प्रशिक्षण संपन्न

0
32

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। उच्चतम न्यायालय ई-कमेटी अध्यक्ष के निर्देश पर मा.उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय ललितपुर में अपर जिला जज (एस.सी./एस.टी.)/ प्रभारी नोडल अधिकारी प्रशिक्षण मोहम्मद बाबर खां के निर्देशन में रविवार को जिला एवं सत्र न्यायालय जनपद ललितपुर के सभागार में अधिवक्ताओं एवं अधिवक्ताओं के लिपिकों के लिए ई-कोर्ट परियोजना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक एड. पुष्पेन्द्र सिंह चौहान द्वारा ई-कोर्ट एप्लीकेशन एवं पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं जैसे कोर्ट फीस का ऑनलाइन पेमेंट, केस स्टेटस की जानकारी, नया केस दर्ज करना, माननीय उच्च न्यायालय तथा जिला एवं सत्र न्यायालय की विभिन्न सेवाओं की जानकारी, विधि एवं विधायी कार्य विभाग से प्राप्त सूची अनुसार अधिवक्ताओं एवं लिपिकों को प्रदान की गई। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला न्यायालय के सिस्टम ऑफिसर सर्वेश प्रताप, कम्प्यूटर अनुभाग के कर्मी अजय गोहिया द्वारा यू-ट्यूब रिकॉर्डिंग के डिस्प्ले के माध्यम से ई-कोर्ट परियोजना की जानकारी प्रदान की। इस दौरान एड.अंकित जैन बंटी, एड.शेरसिंह यादव, एड.रविंद्र घोष, एड.प्रभाकर त्रिपाठी, एड.निधि सिंह, विवेक बोहरे, लॉ क्लर्क अमित लखेरा, बलराम कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
फोटो-पी1
कैप्सन- ई-कोर्ट परियोजना का प्रशिक्षण देते अधिवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह चौहान

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here