ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत स्वच्छता अभियान एवं महिला सशक्तिकरण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अनिल सूर्यवंशी ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता से स्वास्थ्य बेहतर होता है स्वच्छता का सभी को ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय के स्वयंसेवकों की तारीफ की एवं महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रो.डा.संजीव शर्मा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण से राष्ट्र एवं समाज का सशक्तिकरण होता है महिला जितनी अधिक सशक्त होगी उतना ही परिवार का विकास होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.सुधाकर उपाध्याय ने कहा कि आज के समय में महिलाओं का मजबूत और सशक्त होना बहुत आवश्यक है। महिलाओं के कंधों पर परिवार एवं समाज के निर्माण का विशेष भार होता है। सभी महिलाओं को मजबूती के साथ आगे बढऩा चाहिए। इस दौरान राधा देवी, पूनम, राखी, वैष्णवी, पलाश, रानी, निकिता, नीतू का विशेष योगदान रहा।
नेहरू महाविद्यालय में एक दिवसीय स्वच्छता शिविर संपन्न
Also read