अवधनामा संवाददाता
मंडलायुक्त की नई पहल से जनपद की चितैरी लोककला को मिलेगा संरक्षण व संवर्धन
ललितपुर। मंडलायुक्त झांसी डा.अजय शंकर पाण्डेय एवं जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में राजकीय इण्टर कॉलेज ललितपुर सभागार में एक दिवसीय चितैरी लोककला कार्यशाला, प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि बुन्देली चितैरी लोककला संस्कृति के संवर्धन एवं संरक्षण हेतु मंडलायुक्त झांसी डा.अजय शंकर पांडेय ने अनोखी पहल की है। उन्होंने चितैरीकला की थीम पर बुन्देलखण्ड के लिये गमछों की डिजाइन तैयार कराने का निर्णय लिया है। मण्डलायुक्त के निर्देश पर जनपद ललितपुर में चितैरी कला से जुड़े कलाकारों को कपड़ों के गमछों के लिये चितैरी कला की डिजाइन तैयार करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। विलुप्त हो रही चितैरी कला का सहेज कर रखने के लिये मण्डलायुक्त के निर्देश पर कार्यशालायें आयोजित की जा रही है। जनपद झांसी में अब तक 06 कार्यशालायें तथा जनपद जालौन में 02 कार्यशालायें आयोजित की जा चुकी है तथा जनपद ललितपुर में आज चितैरी लोककला प्रदर्शनी/कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में चितैरी लोककला प्रदर्शनी/कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा किया गया। कार्यशाला में जनपद के माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के कला विषय के अध्यापक, अघ्यापिकायें एवं छात्र-छात्राओं एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के चित्रकारों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कार्यशाला की सम्पूर्ण तैयारी, व्यवस्थायें पूर्व से ही करा ली गई थी। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा बुन्देली चितैरी लोककला को प्रोत्साहन एवं संरक्षण देने तथा चित्रकारों को जनपद में पहचान दिलाने पर बल दिया गया। कार्याशाला में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र/छात्राओ तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के चित्रकारों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित जनपद के प्रधानाचार्य, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे।