अवधनामा संवाददाता
सामाजिक सोच में बदलाव हेतु आगे आयें युवा : प्राचार्य
ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय प्रागंण में राष्ट्रीय सेवा योजना की पांचों इकाइयों का संयुक्त एक दिवसीय शिविर नेहरू महाविद्यालय प्रागंण में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर वक्ताओं ने समाज की सोच बदलने हेतु जागरूकता को आवश्यक बताया गया। प्राचार्य प्रो.राकेश नारायण द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ युवा पीढ़ी को समाजसेवा एवं राष्ट्रसेवा के नैतिक दायित्वों का अनुपालन भी सम्पर्ण भाव से करना चाहिये। आज हमारे देश के सामने विभिन्न प्रकार की चुनौतियां मुंह बायें खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि तरक्की एवं बेहतर नागरिक बनने के मूल में भारतीय संस्कृति का सेवा कार्य ही सर्वप्रमुख है। व्यक्ति को सेवा कार्य हेतु आदेश अथवा निर्देश नहीं वरन सेवा करने की उत्कर्ष भावना ही कार्य करती है। व्यक्ति को ऐसे कार्यो को करने हेतु एनएसएस के ऐसे शिविरों के प्रशिक्षण से छात्र-छात्रायें राष्ट्र के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करने की सीख लेते हैं। नवीन योजनायें बनाकर समाज एवं राष्ट्र को उन्नति के पथ पर ले जा सकते हैं। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.सुधाकर उपाध्याय ने कहा कि भारत में मेधावी प्रतिभाओं की कभी कमी नहीं है। देश में जन्मी अनेक मेधावी प्रतिभाओं ने पूरे संसार में देश की कीर्ति फैलाई इस समय राष्ट्र को संस्कारवान नागरिकों की आवश्यकता है। जिनकी उपलब्धता ऐसे शिविरों के माध्यम से ही पूर्ण की जा सकती है। कार्यक्रम अधिकारी डा.बलराम द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्र की विभिन्न समस्याओं को प्रस्तुत कर उनके निराकरण हेतु युवाओं से आगे आकर समाज में अलख जगाने का आह्मवान करते हुए कहा कि छात्र स्वयं की प्रतिभा को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर समाज के उत्थान के प्रति संवेदनशील रहें। कार्यक्रम अधिकारी डा.राजीव निरंजन ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वयंसेवकों, स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय के विशाल प्रागंण में श्रमदान कार्यक्रम चलाकर स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण एवं मतदाता जागरूकता अभियान चलाया तथा साथ ही पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, एड्स, टीकाकरण अभियान, नरेगा, जनसूचना अधिकारों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम अधिकारी डा.वर्षा साहू ने छात्र-छात्राओं को संयमित एवं अनुशासित रहकर रासेयो के वास्तविक उद्देश्य के माध्यम से समाज की वास्तविक स्थिति से रूबरू होकर उसके समाधान की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी अनीता ने कहा कि युवा नैतिक एवं चारित्रिक रूप से उन्नत होकर ही राष्ट्र एवं समाज की बेहतर ढंग से सेवा कर कते हैं। इस अवसर पर छात्र विवेक कुमार, सौरभ शर्मा, आदित्य कुमार, अंकित कुमार, संजय कुमार, अनामिका रिछारिया, मोनिका रिछारिया, मानसी बादल, फहीम बख्श, सुरेश, भरत सिंह, लक्ष्मी सोनी आदि उपस्थित रहे। संचालन आयुषी मिश्रा ने किया।