आकाशीय बिजली की चपेट में आने एक बच्चे की मौत दूसरा घायल

0
20

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से गायब डाक्टर को जमकर लगाई फटकार

गोरखपुर । बिजली गिरने से दो बच्चे घायल  दोनों की हालत गंभीर सीएचसी सहजनवा से जिला अस्पताल रेफर।

सहजनवा थाना क्षेत्र के बनकटिया गांव के सत्येंद्र पुत्र महेंद्र 12 वर्ष और सौरव पुत्र शत्रुध्न 13 वर्ष आज सुबह बारिश के दौरान गांव के बगीचे में आम बीनने गए थे काफी देर होने पर जब घर वाले खोजबीन किए तो पता चला कि बगीचे में दोनों अचेत अवस्था में पड़े हुए है। आना फानन में परिजन दोनों को सहजनवा सीएचसी लेकर आए जहां हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सौरभ 13 वर्ष की मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल बच्चे सतेंद्र की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने बताया कि तेज आवाज के साथ बिजली गिरी है उसी के चपेट में दोनों बच्चों आ गए है। घटना की जानकारी मिलने पर सीएचसी सहजनवा के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे एसडीएम तो देखा तैनात डॉक्टर गायब है। जिस पर उन्होंने देर से पहुंचे डाक्टर की जमकर क्लास ली। और हिदायत दिए कि इस तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here